General Knowledge Question-Answers of Bihar in Hindi
बिहार का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
286. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था ?
(A) ऐवाज
(B) नासिरुद्दीन महमूद
(C) मलिक जानी
(D) अली मदीन
Show Answer
मलिक जानी
287. 1866-86 के नील खेतिहरों के बिहार में हुए विद्रोह के क्षेत्र की पहचान करें ?
(A) मुजफ्फरपुर एवं छपरा
(B) चम्पारण एवं मुजफ्फरपुर
(C) दरभंगा एवं चम्पारण
(D) मधुबनी एवं बेगूसराय
Show Answer
चम्पारण एवं मुजफ्फरपुर
288. 1830 के दशक में पटना नगर केंद्र था ?
(A) वहाबी आंदोलन का
(B) संन्यासी विद्रोह का
(C) मुंडा विद्रोह का
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
वहाबी आंदोलन का
289. पटना के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नेता थे ?
(A) पीर अली खान
(B) कुशल सिंह
(C) जुधार सिंह
(D) कुंवर सिंह
Show Answer
पीर अली खान
290. गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लार्ड हार्डिंग
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) सर जॉन शोर
Show Answer
लार्ड कार्नवालिस
291. निम्नलिखित में से किस भारतीय को रॉबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था ?
(A) ओमी चंद
(B) मानिक चन्द
(C) शिताब राय
(D) राय दुर्लभ
Show Answer
शिताब राय
292. बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया ?
(A) अलीवर्दी खाँ
(B) मीर कासिम
(C) मीर जाफर
(D) सिराजुद्दौला
Show Answer
मीर कासिम
293. प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थी ?
(A) पटना
(B) शाहाबाद
(C) भागलपुर
(D) चम्पारण
Show Answer
चम्पारण
294. गाँधी जी का चम्पारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था ?
(A) तिनकठिया
(B) इजारादारी
(C) जेनमीज
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
तिनकठिया
295. चम्पारण आंदोलन से कौन संबंधित नहीं था ?
(A) जय प्रकाश नारायण
(B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(C) अनुग्रह नारायण सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
जय प्रकाश नारायण
296. बिहार के उस क्रान्तिकारी का नाम बताइए जिसने सितंबर में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी की बैठक में भाग लिया था।
(A) फणीन्द्रनाथ घोष
(B) भगत सिंह
(C) अजय घोष
(D) ज्योतिन्द्रनाथ
Show Answer
फणीन्द्रनाथ घोष
297. बेगूसराय में चौकीदारी कर के विरुद्ध आन्दोलन एक हिस्सा था ?
(A) असहयोग आंदोलन का
(B) खिलाफत आंदोलन का
(C) भारत छोडो आंदोलन का
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन का
Show Answer
सविनय अवज्ञा आंदोलन का
298. बिहार कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ ?
(A) 1930 में
(B) 1931 में
(C) 1932 में
(D) 1935 में
Show Answer
1931 में
299. 1922 में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) चितरंजन दास
(B) हकीम अजमल खान
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) एस. एन. बनर्जी
Show Answer
चितरंजन दास
300. गाँधी जी ने भारत में पहली बार सत्याग्रह आंदोलन बिहार में कहाँ प्रारम्भ किया ?
(A) पटना
(B) बेतिया
(C) चम्पारण
(D) छपरा
Show Answer
चम्पारण