Chhattisgarh GK (General Knowledge) Question-Answers in Hindi
छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
211. छत्तीसगढ़ राज्य में “करमा पर्व” किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है ?
(A) भील जनजाति
(b) बैंगा जनजाति
(C) कोरबा जनजाति
(D) कोल जनजाति
Show Answer
कोरबा जनजाति
212. छत्तीसगढ़ की कौन-सी जनजाति “मेघनाद” को सर्वोच्च देवता मानती है ?
(A) कोल जनजाति द्वारा
(b) गोंड जनजाति
(C)बैगा जनजाति द्वारा
(D) कोरकू जनजाति द्वारा
Show Answer
गोंड जनजाति
213. छत्तीसगढ़ में मेघनाद पर्व किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है ?
(A) कोल जनजाति द्वारा
(b)भील जनजाति द्वारा
(C) गोंड जनजाति द्वारा
(D) मारिया जनजाति द्वारा
Show Answer
गोंड जनजाति द्वारा
214. छत्तीसगढ़ में निम्न में से किस त्योहार के दिन अपने सगे-सम्बन्धियों को “ज्वारे” दी जाती है ?
(A) नवरात्रि में रामनवमी पर
(b)भुजरिया त्योहार पर
(C) दशहरा के अवसर पर
(D) मेघनाद त्योहार पर
Show Answer
नवरात्रि में रामनवमी पर
215. निम्न में से किस त्योहार के अवसर पर लड़के अपने सिर पर नई पगड़ी पनते है ?
(A) भुजरिया
(b) दन्तेश्वरी
(C) नवरात्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
दन्तेश्वरी
216. दंतेश्वरी त्योहार जनजातियों द्वारा मुख्य रूप से मनाया जाता है ?
(A) दुर्ग व कांकेर जिलों में
(b) बालौदाबाजार व सुकमा जिलों में
(C) बस्तर व दंतेवाड़ा जिलों में
(D) गरियाबंद व कोडागांव जिलों में
Show Answer
बस्तर व दंतेवाड़ा जिलों में
217. दंतेश्वरी त्योहार पर छत्तीसगढ़ में मॉं दंतेश्वरी की पूजा किसके द्वारा की जाती है ?
(A) पुरुषों के द्वारा
(b) 12 साल से कम आयु की लड़कियों के द्वारा
(C) विवाहित महिलाओं के द्वारा
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
12 साल से कम आयु की लड़कियों के द्वारा
218. छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से किन जिलों में भुजरिया त्योहार धूम-धाम से मनाया जाता है ?
(A) रायगढ़ व सरगुजा में
(b) कांकेर व रायपुर में
(C) कोरिया व कोरबा में
(D)दंतेवाड़ा व बीजापुर में
Show Answer
रायगढ़ व सरगुजा में
219. बघेलखण्ड क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण त्योहार कौन-सा है ?
(A) सरहुल
(b) काक्सार
(C) भुजरिया
(D) दशहरा
Show Answer
भुजरिया
220. छत्तीसगढ़ में आल्हा-ऊदल की लोककथा पर आधारित महत्वपूर्ण त्योहार है ?
(A) दशहरा
(b) नवरात्री
(C) करमा
(D) भुजरिया
Show Answer
भुजरिया
221. छत्तीसगढ़ में त्योहार को कहा जाता है ?
(A) पर्व
(b) तिवार
(C) तिहार
(D) उत्सव
Show Answer
तिहार
222. राज्य में बिचोली क्षेत्र में सीसा खनिज पाया जाता है, यह क्षेत्र किस जिले में आता है ?
(A) कोरबा
(b) राजनांदगांव
(C) दुर्ग
(D)कांकेर
Show Answer
दुर्ग
223. निम्न में से किन जिलों में अभ्रक खनिज पाया जाता है ?
(A) बिलासपुर व सरगुजा
(b) कोरिया व दंतेवाड़ा
(C) रायपुर व बस्तर
(D) दुर्ग व कांकेर
Show Answer
रायपुर व बस्तर
224. राज्य के किस जिले में गेरू खनिज पाया जाता है ?
(A) बस्तर
(b) रायगढ़
(C) सरगुजा
(D) दंतेवाड़ा
Show Answer
सरगुजा
225. एशिया का पहला लौहडस्ट आधारित इस्पात कारखाना छत्तीसगढ़ से किस स्थान पर प्रस्तावित किया गया है ?
(A) देवभोग
(b) बीजापुर
(C) जगदलपुर
(D) हीरानगर
Show Answer
हीरानगर
Previous Page | Page – 15 | Next Page