Delhi GK (General Knowledge) Question-Answers in Hindi
दिल्ली का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
121. दिल्ली का पहला अंग्रेजी समाचार-पत्र कौन-सा था ?
(A) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(b) द हिन्दुस्तान टाइम्स
(C) द इंडियन एक्सप्रेस
(D) डेलही मेल
Show Answer
डेलही मेल
122. 1920 ई. में स्वतंत्रता नामक अखबार किसने निकाला था ?
(A) स्वामी श्रद्धानन्द ने
(b) अम्बिका प्रसाद बाजपेयी
(C)बाल गंगाधर तिलक
(D) लाला लाजपत राय ने
Show Answer
अम्बिका प्रसाद बाजपेयी
123. 1837 ई. में सैय्यद अहमद खान ने कौन-सा अखबार निकाला था ?
(A) मजहर-ए-हक
(b)सैयद-उल-अखबार
(C) द स्टेट्समैन
(D) द तेज
Show Answer
सैयद-उल-अखबार
124. दिल्ली का पहला समाचार-पत्र कौन-सा था ?
(A) जिया-उल-अखबार
(b) दिल्ली अखबार
(C) मजहर-ए-हक
(D) साफिर-ए-हिन्द
Show Answer
दिल्ली अखबार
125. दिल्ली का पहला अखबार कब प्रकाशित हुआ था ?
(A) 1836 ई.
(b) 1825 ई.
(C)1827 ई.
(D)1830 ई.
Show Answer
1836 ई.
126. हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहॉं स्थित है ?
(A) आगरा में
(b) दिल्ली में
(C) अजमेर मे
(D) हैदराबाद में
Show Answer
दिल्ली में
127. कुतुब साहिब की दरगाह का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) बलबन ने
(b) रजिया सुल्तान ने
(C) अलाउद्दीन खिलजी ने
(D) अल्तमश ने
Show Answer
अल्तमश ने
128. फिरोजशाह कोटला का अशोक स्तम्भ निम्न में से किस शहर में है ?
(A) अमृतसर
(b) दिल्ली
(C) आगरा
(D) करनाल
Show Answer
दिल्ली
129. दिल्ली में किस शासक ने “अलाई दरवाजा” किस द्वारा बनवाया गया ?
(A) अकबर द्वारा
(b)अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(C) सिकंदर लोदी द्वारा
(D) हुमायू द्वारा
Show Answer
अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
130. दिल्ली के किस शासक ने अलाई मीनार का काम शुरु करवाया था | बीच में ही शासक की मृत्यु हो जाने पर मीनार अधूरा रह गया |
(A) फिरोज तुगलक ने
(b) गयासुद्दीन तुगलक ने
(C) हुमायूं ने
(D)अलाउद्दीन खिलजी ने
Show Answer
अलाउद्दीन खिलजी ने
131. निम्न में से “अलाई मीनार” किस शहर में स्थित है ?
(A) आगरा
(b)दिल्ली
(C) भोपाल
(D) अजमेर
Show Answer
दिल्ली
132. गयासुद्दीन का मकबरा कहॉं स्थित है ?
(A) आगरा
(b) इलाहाबाद
(C) दिल्ली
(D) मथुरा
Show Answer
दिल्ली
133. दिल्ली में सुल्तानगढ़ी का मकबरा भारत का सबसे पुराना मकबरा है | इस मकबरे का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी ने
(b) अल्तमश ने
(C) गयासुद्दीन तुगलक ने
(D) रजिया सुल्तान ने
Show Answer
अल्तमश ने
134. 1235 ई. में दिल्ली में शमसुद्दीन अल्तमश के मकबरे का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) रुकनुद्दीन
(b) रजिया सुल्तान
(C) अलाउद्दीन मसूद
(D) बहराम खां
Show Answer
रजिया सुल्तान
135. दिल्ली में लाल किले को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर कब घोषित किया गया ?
(A) 28 जून, 2007
(b) 1 जनवरी, 2002
(C) 15 दिसम्बर, 2013
(D) 20 मई, 2010
Show Answer
28 जून, 2007
Previous Page | Page – 09 | Next Page