Jharkhand GK (General Knowledge) Question-Answers in Hindi
झारखंड का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
226. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की है ?
(A) मध्यप्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(C) झारखण्ड
(D) बिहार
Show Answer
झारखण्ड
227. झारखंड राज्य जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने वाला भारत का कौनसे नंबर का राज्य है ?
(A) पहला
(b) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चोथा
Show Answer
दूसरा
228. झारखण्ड में ढाल विद्रोह कब शुरु हुआ था ?
(A) 1768 ई. में
(B) 1765 ई. में
(C) 1770 ई. में
(D) 1767 ई. में
Show Answer
1767 ई. में
229. झारखण्ड में झंझाइन गीत किस अवसर पर गाया जाता हैं ?
(A) संतानोत्पत्ति के अवसर पर
(B) पूजा के अवसर पर
(C) विवाह के अवसर पर
(D) पर्व-त्यौहार के अवसर पर
Show Answer
संतानोत्पत्ति के अवसर पर
230. झारखण्ड में “धुबिया” किसको कहा जाता हैं ?
(A) चित्रकारी
(B) नृत्य
(C) विवाह
(D) गीत
Show Answer
नृत्य
231. झारखण्ड राज्य में झूमर गीत किस अवसर पर गाया जाता हैं ?
(A) विवाह के अवसर पर
(B) पर्व-त्यौहार के अवसर पर
(C) संतानोत्पत्ति के अवसर पर
(D) पूजा के अवसर पर
Show Answer
पर्व-त्यौहार के अवसर पर
232. झारखण्ड में पहला तॉंबा प्रगलन केन्द्र कहॉं पर हैं ?
(A) मूरी
(B) गुआ
(C) घाटशिला
(D) चतरा
Show Answer
घाटशिला
233. झारखण्ड की औद्योगिक राजधानी हैं ?
(A) धनबाद
(B) बौकारो
(C) जमसेदपुर
(D) सिंदरी
Show Answer
जमसेदपुर
234. झारखण्ड में “पहाड़ों की रानी” के नाम से प्रसिद्ध हैं ?
(A) सिंहभूम
(B) नेतरहाट
(C) हजारीबाग
(D) घाटशिला
Show Answer
नेतरहाट
235. झारखण्ड का सबसे ऊंचा जल-प्रपात हैं ?
(A) सदनी-घाघ जल-प्रपात
(B) बूढ़ा घाघ जल-प्रपात
(C) दशमू जल-प्रपात
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
बूढ़ा घाघ जल-प्रपात
236. राज्य के किस जिले में शताब्दी स्टेडियम स्थित हैं ?
(A) जमशेदपुर
(B) धनबाद
(C) रांची
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
रांची
237. किस जिलें में राजमहल फासिल अभ्यारण्य स्थित हैं ?
(A) धनबाद
(B) जामताड़ा
(C) रांची
(D) साहिबगंज
Show Answer
साहिबगंज
238. झारखण्ड से होकर कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं ?
(A) 13
(B) 15
(C) 23
(D) 35
Show Answer
13
239. राज्य के किस जिले में तोपचांची झील स्थित हैं ?
(A) गुमला
(B) सरायकेला
(C) बोकारो
(D) धनबाद
Show Answer
धनबाद
240. झारखण्ड में कितने जिले नए बनाए गए हैं ?
(A) 5
(B) 6
(C) 8
(D) 10
Show Answer
6
Previous Page | Page – 16 | Next Page