Madhya Pradesh GK (General Knowledge) Question-Answers in Hindi
मध्य प्रदेश का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
166. मध्यप्रदेश की नर्मदा व ताप्ती नदिया किस दिशा में बहती हैं ?
(A) पश्चिम दिशा में
(b)उत्तर दिशा में
(C) दक्षिण दिशा में
(D) पूर्व दिशा में
Show Answer
पश्चिम दिशा में
167. मध्यप्रदेश में दक्षिण की ओर बहने वाली नदी कौनसी हैं ?
(A) सोन
(b) बेनगंगा
(C) नर्मदा
(D) केन
Show Answer
बेनगंगा
168. किस नदी के किनारों पर बड़े-बड़े खड्ड निर्मित है, और वह खड्ड (बीहड़) डाकुओं के आश्रयस्थली में काम आते हैं ?
(A) बेतवा
(b) क्षिप्रा
(C) चम्बल
(D) नर्मदा
Show Answer
चम्बल
169. किस नदी का प्राचीन नाम “चर्मवती” था ?
(A) तवा
(b) नर्मदा
(C) चम्बल
(D) बेतवा
Show Answer
चम्बल
170. मध्यप्रदेश की किस नदी को “स्वर्ण” नदी के नाम से जाना जाता हैं ?
(A) सोन
(b) चम्बल
(C) बेतवा
(D) नर्मदा
Show Answer
सोन
171. देश में सर्वाधिक नदियों वाला राज्य कौनसा हैं ?
(A) मध्यप्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
Show Answer
मध्यप्रदेश
172. मध्यप्रदेश में सबसे लम्बा बांध किस नदी पर बना हुआ हैं ?
(A) तवा
(b) चम्बल
(C) कालीसिंध
(D) क्षिप्रा
Show Answer
तवा
173. मालवा की गंगा किस नदी को कहा जाता हैं ?
(A) क्षिप्रा
(b) चम्बल
(C) कालीसिंध
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
क्षिप्रा
174. निम्न में से किस नदी को मध्यप्रदेश की गंगा कहा जाता हैं ?
(A) चम्बल
(b) तवा
(C)क्षिप्रा
(D) बेतवा
Show Answer
बेतवा
175. भारत के किस राज्य को नदियों का मायका कहा जाता हैं ?
(A) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) मध्यप्रदेश
Show Answer
मध्यप्रदेश
176. मध्यप्रदेश राज्य में जिला पंचायतों की संख्या कितनी हैं ?
(A)88
(b)64
(C)51
(D)41
Show Answer
51
177. मध्यप्रदेश राज्य में ग्राम पंचायतों की संख्या कितनी हैं ?
(A)23876
(b)23012
(C)47229
(D)33740
Show Answer
23012
178. मध्यप्रदेश में जनपद पंचायतों की संख्या कितनी हैं ?
(A)87
(b)313
(C)652
(D)287
Show Answer
313
179. भारत में नई संवैधानिक व्यवस्था के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायते और नगरपालिकाओं का चुनाव करवाने वाला पहला राज्य हैं ?
(A) आंध्रप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) राजस्थान
Show Answer
मध्यप्रदेश
180. मध्यप्रदेश में पंचायत राज अधिनियम कब लागू किया गया था ?
(A) 1 अप्रैल, 1994
(b) 30 दिसम्बर, 1994
(C) 25 जनवरी, 1994
(D)3 अक्टूबर, 1995
Show Answer
25 जनवरी, 1994
Previous Page | Page – 12 | Next Page