Rajasthan GK (General Knowledge) Question-Answers in Hindi
राजस्थान का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
151. किस शैली पर मुगल प्रभाव अधिक पड़ा हैं ?
(A) मेवाड़ शैली
(b) किशनगढ़ शैली
(C) बीकानेर शैली
(D) आमेर शैली
Show Answer
आमेर शैली
152. ऊंट की खाल पर किया चित्रांकन किस चित्र शैली की विशेषता हैं ?
(A) मारवाड़ शैली
(b) बूंदी शैली
(C) बीकानेर शैली
(D) मेवाड़ शैली
Show Answer
बीकानेर शैली
153. राजस्थान की कौनसी चित्रकला सबसे प्राचीन मानी जाती हैं ?
(A) जयपुर शैली
(b) मारवाड़ शैली
(C) ढ़ूंढ़ाड़ शैली
(D) मेवाड़ शैली
Show Answer
मेवाड़ शैली
154. किस चित्र शैली में पीला रंग प्रधान रहा हैं ?
(A) बूंदी शैली
(b) ढ़ूंढ़ाड़ शैली
(C) बीकानेर शैली
(D) कोटा शैली
Show Answer
बीकानेर शैली
155. नुकीली नाक, लम्बा कद, खिंचा हुआ वक्षस्थल, पारदर्शी वस्त्रों का अंकन ये किस चित्रशैली की विशेषता हैं ?
(A) किशनगढ़ शैली
(b) कोटा शैली
(C) बीकानेर शैली
(D) बूंदी शैली
Show Answer
किशनगढ़ शैली
156. कौनसा चित्रकार भीलों के चितेरे के रूप में विख्यात हैं ?
(A) श्री डी. एन. शर्मा
(b) गोवर्धन लाल बाबा
(C) कृपाल सिंह शेखावत
(D) ज्योति स्वरूप
Show Answer
गोवर्धन लाल बाबा
157. कौनसा चित्रकार भैंसो के चितेरे के रूप में विख्यात हैं ?
(A) श्री डी. एन. शर्मा
(b) गोवर्धन बाबा
(C) ज्योति स्वरूप
(D) परमानन्द चोयल
Show Answer
परमानन्द चोयल
158. मोरध्वज व निहालचन्द किस चित्रकला शैली से संबंधित हैं ?
(A) जयपुर शैली
(b) किशनगढ़ शैली
(C) चावंड शैली
(D) जोधपुर शैली
Show Answer
किशनगढ़ शैली
159. राजस्थानी चित्रकला की मूल शैली किस चित्रशैली को माना गया हैं ?
(A) किशनगढ़ शैली
(b) शेखावटी शैली
(C) मेवाड़ शैली
(D) मारवाड़ शैली
Show Answer
मेवाड़ शैली
160. कावड़ किसे कहा जाता हैं ?
(A) इसमें कई द्वार बने होते हैं
(b) यह एक मंदिरनुमा लकड़ी की आकृति है
(C) यह लाल रंग से रंगी जाती हैं
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
उपर्युक्त सभी
161. पट चित्रण को राजस्थानी में क्या कहा जाता हैं ?
(A) कावड़
(b) पाने
(C) पथवरी
(D) फड़/ फड
Show Answer
फड़/ फड
162. पिछवाइयों के चित्रण का मुख्य विषय हैं ?
(A) प्रणय लीला
(b) हाथियों की लड़ाई
(C) श्रीकृष्ण लीला
(D)युद्ध प्रसंग
Show Answer
श्रीकृष्ण लीला
163. राजस्थानी लोक चित्र शैली में “पाने” क्या हैं ?
(A) कपड़े पर चित्रण
(b)लकड़ी पर चित्रण
(C) कागज पर चित्रण
(D) हाथी दॉंत की प्लेटों पर चित्रण
Show Answer
कागज पर चित्रण
164. राजस्थानी लोक कला में कपड़ों पर निर्मित चित्रों को क्या कहते हैं ?
(A) कावड़
(b) मृदपात्र
(C) पटचित्र
(D) पाने
Show Answer
पटचित्र
165. बुझे हुए रंगों का अधिक प्रयोग किस शैली में हुआ ?
(A) आमेर शैली में
(b) नागौर शैली में
(C) अजमेर शैली में
(D) अलवर शैली में
Show Answer
नागौर शैली में
Previous Page | Page – 11 | Next Page