Rajasthan GK (General Knowledge) Question-Answers in Hindi
राजस्थान का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
211. कालीबंगा संस्कृति की खोज 1951 मे सर्वप्रथम किसके व्दारा की गई थी?
(A) थापर
(b) अमलांद घोष
(C)बी. वी. लाल
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
अमलांद घोष
212. छतरसिंह व पंचम सिंह किस काण्ड मे शहीद हुए?
(A) तसीमो कांड़
(b) नीमूचणा कांड़
(C) नीमडी कांड
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
तसीमो कांड़
213. निम्न मे से गणेश्वर सभ्यता कौनसी है ?
(A) पाषाण सभ्यता
(b) लौह सभ्यता
(C) ताम्र सभ्यता
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
ताम्र सभ्यता
214. शिवि जनपद सिक्के राजस्थान के किस शहर से प्राप्त हुए?
(A) नगर
(b) नगरी
(C) तिलवाडा
(D) जोधपुर
Show Answer
नगरी
215. बडी मात्रा मे मालव्व सिक्के व आहत मुद्राए कहां से प्राप्त हुई है ?
(A) नगर
(b) नगरी
(C) बागौर्र
(D) बालाथल
Show Answer
नगर
216. किस पुरातात्विक स्थल का प्राचीन नाम मालव नगर था ?
(A) जोधपुर
(b) सुनारि
(C) नगर
(D) नलियासर
Show Answer
नगर
217. किस विव्दान ने आहड़ सभ्यता का समृध्दि काल 1900 ई. पू. से 1200 ई. पू. तक माना ?
(A) डॉ. वी. एन शर्मा
(b) आर. सी. अग्रवाल ने
(C) एच.डी. सांकलिया
(D) गोपीनाथ शर्मा
Show Answer
गोपीनाथ शर्मा
218. कालीबंगा सभ्यता के लोग किस लिपि का प्रयोग करते थे ?
(A) खरोष्ठी
(b) सैन्धव
(C) प्राकृत
(D) पाली
Show Answer
सैन्धव
219. शुंग एवं कुषाणकालीन सभ्यता के अवशेष कहां मिलते है ?
(A) बैराठ से
(b) सुनारी से
(C) जोधपुर से
(D) नगरी से
Show Answer
जोधपुर से
220. निम्न मे से प्राचीन भारत का टाटानगर किसे कहा जाता है?
(A) नगर (टोंक)
(b) नगरी (चितौड़गढ)
(C) रैंढ (टोंक)
(D) तिलवाडा (बाड़मेर)
Show Answer
रैंढ (टोंक)
221. निम्न मे से आहड़ सभ्यता मे मिले बर्तनो का रंग कौनसा है ?
(A) पीला
(b)भूरा व लाल
(C) सफेद
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
भूरा व लाल
222. पॉच सांस्कृतिक युगो के अवशेष कहां से प्राप्त हुए है?
(A) नौह
(b) बागौर
(C) आहड़
(D) गणेश्वर
Show Answer
नौह
223. आहड़ की खोज किस विव्दान ने की ?
(A) दशरथ शर्मा ने
(b) कर्नल टॉड़ ने
(C) आर. डी. बनर्जी ने
(D) आर. सी. अग्रवाल ने
Show Answer
आर. सी. अग्रवाल ने
224. निम्न मे से किस शंख लिपि के प्रचुर संख्या मे प्रमाण उपलब्ध हुए है ?
(A) बागौर
(b) नौह
(C) बैराठ
(D) गणेश्वर
Show Answer
बैराठ
225. कालीबंगा मे विश्व के प्रथम जुते हुए खेत के प्रमाण मिले है , यह अब कहां स्थित है?
(A) परकोटे के बाहर
(b)परकोटे के अन्दर
(C) उपरोक्त दोनो
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
परकोटे के बाहर
Previous Page | Page – 15 | Next Page