Rajasthan GK (General Knowledge) Question-Answers in Hindi
राजस्थान का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
391. जवाहर सागर अभ्यारण्य में किस जीव की संख्या बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं ?
(A) घड़ियालों की संख्या बढ़ाना
(b) गिद्धों की संख्या बढ़ाना
(C) काले हिरणों की संख्या पर
(D) बाघों की संख्या बढ़ाना
Show Answer
घड़ियालों की संख्या बढ़ाना
392. राजस्थान के किस अभ्यारण्य में काले हिरण मुख्य रूप से पाये जाते हैं ?
(A) सरिस्का अभ्यारण्य
(b)दरा अभ्यारण्य
(C) सीतामाता अभ्यारण्य
(D)तालछापर अभ्यारण्य
Show Answer
तालछापर अभ्यारण्य
393. राजस्थान का कौन-सा अभ्यारण्य क्षेत्रफल में सबसे बड़ा हैं ?
(A) राष्ट्रीय मरु उद्यान, जैसममेर
(b) सरिस्का वन्यजीव अभ्यारण्य
(C) सीतामाता अभ्यारण्य
(D) तालछापर अभ्यारण्य
Show Answer
राष्ट्रीय मरु उद्यान, जैसममेर
394. राजस्थान का कौन-सा उद्यान पानी के पक्षियों के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(A) सरिस्का अभ्यारण्य
(b) केवलादेव अभ्यारण्य
(C) सीतामाता अभ्यारण्य
(D) दरा अभ्यारण्य
Show Answer
केवलादेव अभ्यारण्य
395. प्राचीनकाल में वन्य जीवों की शरण स्थली को कहॉं जाता हैं ?
(A) जोड़बीड
(b) ओरड
(C) घुठान
(D) घना
Show Answer
ओरड
396. राजस्थान में कौ-सा समुदाय प्राचीनकाल से वनों की रक्षा धार्मिक महत्व से करता हैं ?
(A) शहरिया समुदाय
(b) विश्नोई समुदाय
(C) मीणा समुदाय
(D)भील समुदाय
Show Answer
विश्नोई समुदाय
397. किस अभ्यारण्य में “टाइगर डेन पर्यटक बगंला” स्थित हैं ?
(A) रणथम्भौर अभ्यारण्य
(b) सीतामाता अभ्यारण्य
(C) सरिस्का अभ्यारण्य
(D) दरा अभ्यारण्य
Show Answer
सरिस्का अभ्यारण्य
398. किस जिले में “स्कूल ऑफ डेजर्ट साइन्स” स्थापित किया गया हैं ?
(A) बाड़मेर
(b) झालावाड़
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
Show Answer
बाड़मेर
399. नलियासर से आहत मुद्रायें , इण्डो-ग्रीक सिक्के एंव गुप्तकालिन चांदी के सिक्के के साथ -साथ 105 तांबे की मुद्रायें भी मिली हैं | यह कहा स्थित हैं ?
(A) मांऊट आबु (सिरोही)
(b) पु्ष्कर (अजमेर )
(C) डीडवाना (नागौर)
(D) सांभर (जयपुर )
Show Answer
सांभर (जयपुर )
400. राजस्थान में मथैरण कला का प्रधान केन्द्र हैं ?
(A) बांसवाड़ा
(b) बीकानेर
(C)जैसलमेर
(D) सवाईमाधोपुर
Show Answer
बीकानेर
401. राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम लिमिटेड का मुख्यालय कहां पर हैं, तथा इसकी स्थापना कब हुई थी ?
(A) अलवर 1984 ई. में
(b) जयपुर 1984 ई. में
(C) कोटा 1984 ई. में
(D) जोधपुर 1984 ई. में
Show Answer
जयपुर 1984 ई. में
402. इंदिरा गांधी नहर परियोजना की सात लिप्ट नहर हैं , इनमें सबसे लम्बी लिप्ट नहर हैं ?
(A) भीमसिंह लिप्ट नहर
(b) कंवरसेन लिप्ट नहर
(C) मदनसिंह लिप्ट नहर
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
कंवरसेन लिप्ट नहर
403. राजस्थान का वह वन्य जीव अभ्यारण्य जहॉं राज्य का प्रथम जैविक उद्यान विकसित किया जा रहा हैं ?
(A) सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य
(b) नाहरगढ़ वन्य जीव अभयारण्य
(C) सीतामता वन्य जीव अभयारण्य
(D) दरा वन्य जीव अभयारण्य
Show Answer
नाहरगढ़ वन्य जीव अभयारण्य
404. कनाट बांध किस झील से संबंधित हैं, ध्यातव्य है कि इस झील के किनारे मोती मगरी हैं, जिस पर राणा प्रताप का स्मारक हैं |
(A) नक्की झील (सीरोही )
(b) डीडवाना ( नागौर )
(C) फतेसागर झील ( उदयपुर )
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
फतेसागर झील ( उदयपुर )
405. राजस्थान में मानसूनी हवाओं के प्रत्यावर्तन का समय होता हैं ?
(A) जून-जुलाई
(b)अक्टूबर-नवम्बर में
(C) अप्रैल में
(D) जनवरी-फरवरी
Show Answer
अक्टूबर-नवम्बर में
406. राजस्थान का सबसे व्यस्तम राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा हैं ?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग 12
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 14
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 15
Show Answer
राष्ट्रीय राजमार्ग 8
Previous Page | Page – 27 | Next Page