Rajasthan GK (General Knowledge) Question-Answers in Hindi
राजस्थान का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
467. निम्न मे से राजस्थान राज्य मे कहॉ पर दूरदर्शन प्रसारण केन्द्र सौर ऊर्जा से संचालित किया जाता है ?
(A) कोटा
(b) रावतभाटा
(C) तिलवाडा
(D) जैसलमेर
Show Answer
रावतभाटा
468. निम्न मे से कचरे से बिजली बनाने का प्रथम कारखाना राजस्थान मे कहा लगाया गया है ?
(A) बॉरा
(b) कोटा
(C) पदमपुर ( गंगानगर)
(D)उदयपुर
Show Answer
पदमपुर ( गंगानगर)
469. निम्न मे से राजस्थान राज्य की सबसे पुरानी डेयरी पद्मा डेयरी किस जिले मे स्थित है ?
(A) भरतपुर
(b) अजमेर
(C) श्रीगंगानगर
(D) जयपुर
Show Answer
अजमेर
470. निम्न मे से राजस्थान राज्य का सबसे पूर्वी जिला है ?
(A) भरतपुर
(b) जैसलमेर
(C) धौलपुर
(D) सवाई माधोपुर
Show Answer
धौलपुर
471. निम्न मे से राजस्थान राज्य का सबसे गरम जिला है ?
(A) बाडमेर
(b)चूरू
(C) जैसलमेर
(D)बीकानेर
Show Answer
चूरू
472. निम्न मे से राजस्थान राज्य के किस जिले को अन्न का कटोरा कहते है ?
(A) हनुमानगढ
(b) झालावाड़
(C) पाली
(D) श्रीगंगानगर
Show Answer
श्रीगंगानगर
473. राजस्थान का वह जिला जो अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दोनो सीमा रेखाएँ बनाता है ?
(A) बीकानेर
(b) श्रीगंगानगर
(C) जैसलमेर
(D) भरतपुर
Show Answer
श्रीगंगानगर
474. निम्न मे से क़रौली रियासत की स्थापना किसने की ?
(A) वीर झाला ने
(b) कुवंर मदनसिंह्ने
(C) कल्याणसिंह ने
(D) अर्जुनसिंह ने
Show Answer
अर्जुनसिंह ने
475. राजस्थान मे दिवितिय काशी के नाम से प्रसिद्ध जिला है?
(A) चितौड़्गढ
(b) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) बूँदी
Show Answer
बूँदी
476. राजस्थान राज्य मे अमूल्य नीर योजना का सम्बन्ध है ?
(A) सेम की समस्या
(b) एकल कृषि संस्कृति
(C)बूंद-बूंद एवं फव्वारा सिंचाई
(D) दुग्ध उत्पादन
Show Answer
बूंद-बूंद एवं फव्वारा सिंचाई
477. राजस्थान राज्य मे सबसे अधिक कृषि उपज मण्डिया स्थित है ?
(A) बीकानेर
(b) कोटा
(C) हनुमानगढ
(D) गंगानगर
Show Answer
कोटा
478. राजस्थान राज्य मे अंगूरो का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले मे होता है ?
(A) जोधपुर
(b) गंगानगर
(C) अजमेर
(D) हनुमानगढ
Show Answer
गंगानगर
479. निम्न मे से राजस्थान राज्य मे सर्वप्रथम सेब की खेती प्रारंभ हुई ?
(A) माउन्ट आबू
(b) झालावाड
(C) गंगानगर
(D) भरतपुर
Show Answer
माउन्ट आबू
480. राजस्थान मे राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान स्थित है ?
(A) हनुमानगढ
(b) कोटा
(C) गंगानगर
(D) जयपुर
Show Answer
जयपुर
481. राजस्थान मे भारत का सबसे बड़ा कृषि फार्म है ?
(A) कुम्भलगढ
(b)जैतसर
(C) सूरतगढ
(D) बीदासर
Show Answer
सूरतगढ
Previous Page | Page – 32 | Next Page