General Knowledge Question-Answers of Uttar Pradesh in Hindi
उत्तर प्रदेश का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
256. बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध का जन्म कपिलवस्तु गणराज्य में किस स्थान पर हुआ था ?
(A) रामग्राम में
(b) लुम्बनी में
(C) सारनाथ में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
लुम्बनी में
257. बौद्ध धर्म का पालना किस राज्य को कहा जाता हैं ?
(A) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) बिहार
Show Answer
उत्तर प्रदेश
258. उत्तर प्रदेश में मथुरा के सोंख नामक स्थान से खुदाई में कुषाणकालीन मन्दिर मिला हैं ? जिसका संबन्ध किस धर्म से हैं ?
(A) बौद्ध धर्म
(b) ब्राह्मण धर्म
(C) जैन धर्म
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
ब्राह्मण धर्म
259. सारनाथ में “धर्मराज का स्तूप” का निर्माण किस शासन ने करवाया था ?
(A) कुमारगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) अशोक
Show Answer
अशोक
260. 1936 ई. में लखनऊ में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय के अध्यक्ष कौन थें ?
(A) महात्मा गांधी
(b)पं. जवाहरलाल नेहरु
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
पं. जवाहरलाल नेहरु
261. 1946 ई. में मेरठ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री ने
(b) आचार्य जे बी कृपलानी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) महात्मा गॉंधी ने
Show Answer
आचार्य जे बी कृपलानी
262. 1885 ई. से 1947 ई. के बीच उत्तर प्रदेश में कितनी बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन आयोजित हुए थें ?
(A) 12 बार
(b) 11 बार
(C) 9 बार
(D) 10 बार
Show Answer
9 बार
263. 1924-30 ई. के बीच लखनऊ के आस-पास के क्षेत्रों में चल रहे किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री ने
(b)जयमंगल पाण्डे ने
(C) लाला लाज पतराय ने
(D) मदारी पासी ने
Show Answer
मदारी पासी ने
264. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन असोसिएशन का मुख्यालय कहॉं बनाया गया था ?
(A) भोपाल
(b) आगरा
(C) मुम्बई
(D) दिल्ली
Show Answer
आगरा
265. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान बलिया के किस कांग्रेसी नेता के नेतृत्व में अस्थायी सरकार की स्थापना हुई थी ?
(A) मदारी पासी के
(b) चित्तू पाण्डे के
(C) मोहन लाल सक्सेना के
(D) मोहम्मद इब्राहिम के
Show Answer
चित्तू पाण्डे के
266. 1937 ई. में संयुक्त प्रान्त में कांग्रेस की सरकार किसके नेतृत्व में गठित हुई थी ?
(A) चौधरी खलिकुज्जमा के नेतृत्व में
(b)चन्द्रभानु गुप्त के नेतृत्व में
(C) मोहनलाल सक्सेना के नेतृत्व में
(D) गोविन्द बल्लभ पन्त्त के नेतृत्व में
Show Answer
गोविन्द बल्लभ पन्त्त के नेतृत्व में
267. उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की मुठभेड़ में चन्द्रशेखर आजाद शहीद हुए थे ?
(A) कानपुर में
(b) इलाहाबाद में
(C)सहारनपुर में
(D) आगरा में
Show Answer
इलाहाबाद में
268. निम्न में से किस व्यक्ति को “हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन” का सेनापति चुना था ?
(A) रामप्रसाद बिस्मिल
(b) भगत सिंह
(C) अशफाकउल्ला खॉं
(D) चन्द्रशेखर आजाद
Show Answer
भगत सिंह
269. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में राष्ट्रीय सरकार की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1930 ई. में
(b)1942 ई. में
(C) 1938 ई. में
(D) 1920 ई. में
Show Answer
1942 ई. में
270. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर का वहा पार्क जहॉं चन्द्रशेखर आजाद अंग्रेजों से संघर्ष करते हुए शहीद हो गये थे ?
(A) अल्फ्रेड पार्क
(b) प्रियदर्शिनी पार्क
(C) नेहरू पार्क
(D)वेलेजली पार्क
Show Answer
अल्फ्रेड पार्क