General Knowledge Question-Answers of Uttar Pradesh in Hindi
उत्तर प्रदेश का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
271. महात्मा बुद्ध ने कहा पर भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों को बौद्ध संघ प्रवेश की अनुमति दी थी ?
(A) कुशीनगर में
(b) वैशाली में
(C) श्रावस्ती में
(D) राजगृह में
Show Answer
वैशाली में
272. 1892 ई. को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन किस शहर में हुआ था ?
(A) वाराणसी
(b) मेरठ
(C) इलाहाबाद
(D)लखनऊ
Show Answer
इलाहाबाद
273. वाराणसी में राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन कब हुआ था ?
(A) 1905 ई. में
(b) 1910 ई. में
(C) 1915 ई. में
(D) 1934 ई. में
Show Answer
1905 ई. में
274. निम्न में से किस वर्ष कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में हुआ था ?
(A) 1938 ई. में
(b) 1937 ई. में
(C)1939 ई. में
(D) 1916 ई. में
Show Answer
1916 ई. में
275. 1946 ई. में किस शहर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था ?
(A) कानपुर में
(b) सुरत में
(C) मेरठ में
(D) दिल्ली में
Show Answer
मेरठ में
276. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) सरोजनी नायडू ने
(b) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) जॉर्ज यूले ने
(D) बाल गंगाधर तिलक ने
Show Answer
जॉर्ज यूले ने
277. उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद विश्वविद्यालय कब स्थापित किया गया था ?
(A) 1970 ई. में
(b) 1897 ई. में
(C) 1960 ई. में
(D) 1887 ई. में
Show Answer
1887 ई. में
278. राज्य में काशी विद्यापीठ स्थापित कब हुआ था ?
(A) 1923 ई. में
(b) 1921 ई. में
(C)1924 ई. में
(D) 1922 ई. में
Show Answer
1921 ई. में
279. उत्तर प्रदेश में वहाबी आन्दोलन के संस्थापक कौन थें ?
(A) सैयद अहमद (रायबरेली)
(b) शरियतुल्ला (फरीदपुरा)
(C) अब्दुल वहाब (आजमगढ़)
(D) अशफाक उल्ला (कानपुर)
Show Answer
सैयद अहमद (रायबरेली)
280. प्रथम स्वाधीनता आन्दोलन के रूप में अंग्रेजी सेना में मेरठ का विद्रोह शुरु कब हुआ था ?
(A) 15 जुलाई, 1857 ई. को
(b) 20 मई, 1857 ई. को
(C) 21 दिसम्बर, 1857 ई. को
(D) 10 मई, 1857 ई. को
Show Answer
10 मई, 1857 ई. को
281. 1857 ई. के पहले स्वाधीनता आन्दोलन का उत्तर प्रदेश और देश का सबसे बड़ा केन्द्र था ?
(A) मेरठ
(b)ग्वालियर
(C) कानपुर
(D) झॉंसी
Show Answer
मेरठ
282. प्रथम स्वाधीनता सन्ग्राम में चर्चित नाना साहब का दत्तक पुत्र था ?
(A) धोंधू पन्त
(b) बाजीराव द्वितीय
(C) बालाजीराव
(D) तॉंत्या टोपे
Show Answer
बाजीराव द्वितीय
283. 1857 ई. के स्वाधीनता संग्राम में अंग्रेजी सेना के खिलाफ स्वाधीनता की लड़ाई लड़ने वाली झॉंसी की रानी के पति का नाम क्या था ?
(A) राजा बहादुर राव
(b)राजा बाजीराव द्वितीय
(C) राजा बाजीराव
(D) राजा गंगाधर राव
Show Answer
राजा गंगाधर राव
284. अंग्रेजी गवर्नर लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति में उत्तर प्रदेश की कौनसी रियासत अंग्रेजी सरकार के अधीन नहीं थी ?
(A) हमीरपुर
(b) झॉंसी
(C) कानपुर
(D)जालौन
Show Answer
कानपुर
285. लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति के कारण अवध को ब्रिटिश शासन में कब मिलाया था ?
(A) 1870 ई. को
(b) 1875 ई. को
(C)1856 ई. को
(D) 1865 ई. को
Show Answer
1856 ई. को