General Knowledge Question-Answers of Indian History (Ancient) in Hindi
भारत का इतिहास (प्राचीन) का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
275. 23 वें जैन तीर्थंकर किस जगह से सम्बंधित थे?
(A) वैशाली
(B) वाराणसी
(C) पाटलिपुत्र
(D) वज्जि
Show Answer
वाराणसी
276. अष्टांग संग्रह की रचना किसने की?
(A) बाणभट्ट
(B) वाग्भट्ट
(C) हर्ष
(D) पाणिनि
Show Answer
वाग्भट्ट
277. कल्पद्रुम की रचना किसने की?
(A) कालिदास
(B) लक्ष्मीधर
(C) सर्वेश
(D) सदल मिश्र
Show Answer
लक्ष्मीधर
278. सर्वप्रथम सोने के सिक्के किस राज्य के राजाओं ने जारी किए?
(A) शक
(B) यवन
(C) गुप्त
(D) मौर्य
Show Answer
यवन
279. इंडिका का लेखक था:-
(A) ह्वेनसांग
(B) मेगस्थनीज
(C) फाह्यान
(D) डेमोट्र्स
Show Answer
मेगस्थनीज
280. भारत की रुई अन्य रुइयों से अधिक सफ़ेद है| यह विचार किसका था?
(A) अलेक्जेंडर
(B) मेगस्थनीज
(C) हीरोदोट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
मेगस्थनीज
281. विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य है?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) वेद
(D) रामचरितमानस
Show Answer
महाभारत
282. अशोक के किस शिलालेख में अशोक नाम का जिक्र मिला है?
(A) भाब्रू
(B) मस्की
(C) जूनागढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
मस्की
283. दक्षिण भारत में जैन धर्म किसके नेतृत्व में फैला?
(A) स्थलबाहु
(B) भद्रबाहु
(C) अशोक
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
Show Answer
भद्रबाहु
284. अंतिम मौर्य सम्राट कौन था?
(A) अशोक
(B) बृहद्रथ
(C) सम्प्रति
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
बृहद्रथ
285. पल्लव राजा महेन्द्रवर्मन II को किसने हराया?
(A) विक्रमादित्य
(B) पुलिकेशन II
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) कालाशोक
Show Answer
पुलिकेशन II
286. निम्नलिखित चालुक्य राजा में से किसने फारसी राजा खुसरू द्वितीय को एक राजदूत भेजा?
(A) पुलिकेशन I
(B) पुलिकेशन II
(C) कीर्तिवर्मन I
(D) विष्णुवर्धन
Show Answer
पुलिकेशन II
287. चालुक्य वंश की स्थापना किसने की?
(A) पुलिकेशन II
(B) पुलिकेशन I
(C) विष्णुवर्धन
(D) कीर्तिवर्धन
Show Answer
पुलिकेशन I
288. नष्ट हुआ बौध्द स्तूप, भामल कहाँ है?
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) भारत
Show Answer
पाकिस्तान
289. कोरोमंडल शब्द को निम्नलिखित में से किस राज्य के राज्य से लिया गया है?
(A) चेर
(B) चोल
(C) पांड्य
(D) पल्लव
Show Answer
चोल