General Knowledge Question-Answers of Management in Hindi
प्रबंधन का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
241. “प्रबंध यह जानने की कला है कि क्या करना है , तथा उसे करने का सर्वोत्तम एवं सुलभ तरीका कौन सा है” यह कथन किसका है
Show Answer
एफ डब्ल्यू टेलर
242. “Management in Industrial World” नामक पुस्तक किसने लिखी है
Show Answer
हरविंसन
243. वस्तु की प्रकृति विपणन निर्णयों को प्रभावित करने वाला कौन सा घटक है
Show Answer
बाह्य घटक
244. चैक क्या है
Show Answer
एक विनिमय पत्र
245. ESOP का फुल फॉर्म क्या है
Show Answer
Employee Stock Option Plan
246. शक्ति का एक ही केंद्र में स्थापित होना क्या कहलाता है
Show Answer
केंद्रीकरण
247. वे लेनदेन जिनका लेखा अन्य किसी बही में नहीं होता उनका लेखा कहां किया जाता है
Show Answer
मुख्य जनरल मे
248. तुलन पत्र ( Balence Sheet ) का लेखांकन समीकरण क्या है
Show Answer
परिसंपत्ति = देनदारियाँ + पूंजी
249. “मनुष्य का व्यवहार सीखी हुई प्रेरणाओं से प्रभावित रहता है” इस मान्यता पर आधारित कौन सा मॉडल है
Show Answer
पैवलोंनियन मॉडल
250. लाभांश क्या है
Show Answer
वह धनराशि जो लाभ से नियमित रूप से कंपनी के शेयर धारकों को नगद या शेयर के रूप में भुगतान की जाती है
251. विज्ञापन रणनीति किस प्रबंधन का हिस्सा है
Show Answer
बिक्री प्रबंधन का
252. बाजार को उप बाजारों में बांटना क्या कहलाता है
Show Answer
बाजार विभक्तिकरण
253. संगठन में प्राधिकरण के तीन प्रमुख प्रकार कौन से है
Show Answer
लाइन , स्टाफ और प्रकार्यात्मक
254. वे निर्माता जो सभी बाजार मैं एक साथ पहुंचना पसंद नहीं करते , बे विपणन की कौन सी नीति का अनुसरण करते हैं
Show Answer
केंद्रित विपणन नीति Samanya Prabandhan
255. किस स्तर के प्रबंधक विभागीय उद्देश्यों के लिए चिंतित होते हैं
Show Answer
मध्य स्तरीय