General Knowledge Question-Answers of Science (Physics) in Hindi
भौतिक विज्ञान का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
196. विद्युत मात्रा की इकाई क्या है ?
(A) ओम
(B) वोल्ट
(C) एम्पियर
(D) वाट
Show Answer
एम्पियर
197. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?
(A) जूल
(B) कैलोरी
(C) अर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
कैलोरी
198. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?
(A) 1965
(B) 1971
(C) 1991
(D) 1985
Show Answer
1971
199. ज्योति तीव्रता का मात्रक है ?
(A) ऑप्टर
(B) कैण्डेला
(C) न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
कैण्डेला
200. दाब का मात्रक है ?
(A) डाइन
(B) जूल
(C) वाट
(D) पास्कल
Show Answer
पास्कल
201. निम्नलिखित में समय कोन-सा का मात्रक नहीं है ?
(A) प्रकाश वर्ष
(B) अधि वर्ष
(C) चन्द्र माह
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रकाश वर्ष
202. पारसेक इकाई है ?
(A) द्रव्यमान की
(B) चुम्बकीय बल की
(C) समय की
(D) दूरी की
Show Answer
दूरी की
203. प्रकाश वर्ष इकाई है ?
(A) समय की
(B) द्रव्यमान की
(C) दूरी की
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
दूरी की
204. कार्य का मात्रक है ?
(A) वाट
(B) जूल
(C) न्यूटन
(D) एम्पियर
Show Answer
जूल
205. प्रकाशसंश्लेषी अंगक इनमें से कौन है ?
(A) स्टोमाटा
(B) जड़
(C) हरित लवक
(D) पत्ती
Show Answer
हरित लवक
206. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप नहीं किया जाता है ?
(A) LPG
(B) बायोगैस
(C) CNG
(D) कोयला
Show Answer
CNG
207. सौर सेल सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपान्तरित करते हैं ?
(A) विद्युत ऊर्जा में
(B) गतिज ऊर्जा में
(C) यांत्रिक ऊर्जा में
(D) ताप ऊर्जा में
Show Answer
विद्युत ऊर्जा में
208. सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?
(A) स्टील
(B) सिलिकॉन
(C) अबरख
(D) शीशा
Show Answer
सिलिकॉन
209. डेनमार्क को कहा जाता है ?
(A) उद्योगों का देश
(B) जल विद्युत का देश
(C) पवनों का देश
(D) खनिज पर्दार्थों का देश
Show Answer
पवनों का देश
210. पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्त्रोत है ?
(A) सूर्य
(B) लकड़ी
(C) चन्द्रमा
(D) कोयला
Show Answer
सूर्य