General Knowledge Question-Answers of Science (Chemistry) in Hindi
रसायन विज्ञान का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
331. गैसों के विसरण हेतु आवश्यक शर्त है कि उनके बीच रासायनिक प्रतिक्रिया ?
(A) संभव हो
(B) संभव न हो
(C) धीमी हो
(D) तेज हो
Show Answer
संभव न हो
332. किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है ?
(A) दुगना
(B) आधा
(C) तिगुना
(D) चार गुना
Show Answer
दुगना
333. एक गैस का वाष्प घनत्व 14 है उसका अणु भार होगा ?
(A) 14
(B) 21
(C) 28
(D) 42
Show Answer
28
334. स्थिर ताप पर किसी गैस का दाब तिगुना कर देने पर उसका आयतन हो जाएगा ?
(A) तिगुना
(B) तिहाई
(C) आधा
(D) चौथाई
Show Answer
तिहाई
335. शराब में उपस्थित रहता है ?
(A) इथाइल एल्कोहॉल
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(D) क्लोरोफॉर्म
Show Answer
इथाइल एल्कोहॉल
336. जल में विलेय है ?
(A) इथाइल एल्कोहॉल
(B) क्लोरोफॉर्म
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन टेट्राक्लोराइड
Show Answer
इथाइल एल्कोहॉल
337. प्रथम विश्वयुद्ध में निम्नलिखित में से किस एक का रासायनिक आयुध के रूप उपयोग किया गया था ?
(A) मस्टर्ड गैस
(B) हाइड्रोजन सायनाइड
(C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
मस्टर्ड गैस
338. खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है ?
(A) इथेन
(B) मिथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन
Show Answer
मिथेन
339. समभारिक में किसकी संख्या समान समान होती है ?
(A) न्यूट्रॉन
(B) न्यूक्लियन
(C) प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन
Show Answer
न्यूक्लियन
340. निम्नलिखित में से कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है ?
(A) प्रोटियम
(B) ट्राइटियम
(C) इट्रियम
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
इट्रियम
341. नाभिक से निकलने वाले विकिरणों से किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है ?
(A) गामा किरणों की
(B) बीटा किरणों की
(C) अल्फा किरणों की
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
गामा किरणों की
342. रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है ?
(A) मानव की आयु मानव
(B) धातुओं की शुद्धता
(C) जीवाश्म की आयु
(D) शरीर की बीमारी
Show Answer
जीवाश्म की आयु
343. किसी तत्व के परमाणु में 2 प्रोटॉन, 2 न्यूट्रॉन और 2 इलेक्ट्रॉन हों तो उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होगी ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Show Answer
4
344. कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है । इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते है ।
(A) 12
(B) 18
(C) 6
(D) 2
Show Answer
6
345. किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या हो सकती है ?
(A) 8
(B) 16
(C) 32
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
8