General Knowledge Question-Answers of Science (Chemistry) in Hindi
रसायन विज्ञान का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
497. वायु से हल्की गैस है ?
(A) प्रोपेन
(B) ऑक्सीजन
(C) क्लोरीन
(D) अमोनिया
Show Answer
अमोनिया
498. प्रेट्रोल से लगनेवाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है ?
(A) सोडा अम्ल वाला
(B) पाउडर वाला
(C) झाग वाला
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
झाग वाला
499. निम्नलिखित में से किस ईंधन से वातावरण में न्यूनतम प्रदूषण फैलता है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) डीजल
(C) कोयला
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
हाइड्रोजन
500. निम्नलिखित में से कौन ईंधन तत्व नहीं है ?
(A) रेडियम
(B) थोरियम
(C) हीलियम
(D) यूरेनियम
Show Answer
हीलियम
501. निम्नलिखित में से कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है ?
(A) कोयला
(B) नाइट्रोजन
(C) पेट्रोलियम
(D) जल गैस
Show Answer
नाइट्रोजन
502. भूरा कोयला के नाम से जाना जाता है ?
(A) लिग्नाइट
(B) बिटुमिनस
(C) पीट
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
लिग्नाइट
503. श्वसन किस प्रकार की दहन क्रिया है ?
(A) मन्द दहन
(B) विस्फोट दहन
(C) द्रुत दहन
(D) स्वत दहन
Show Answer
मन्द दहन
504. जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना शुरू करता है, उसे उस पदार्थ को कहतें है ?
(A) ज्वलन ताप
(B) उष्मीय ताप
(C) कैलोरी मान
(D) ये सभी
Show Answer
ज्वलन ताप
505. निम्न में से किस एक का ईंधन मान अधिकतम होता है ?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) हाइड्रोजन
(C) चारकोल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
हाइड्रोजन
506. ऑक्सीजन की खोज किसने की ?
(A) रदरफोर्ड
(B) डेवी
(C) प्रीस्टले
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रीस्टले
507. पेन्सिल का लेड है ?
(A) चारकोल
(B) कोयला
(C) ग्रेफाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
ग्रेफाइट
508. सभी जैव योगिकों का अनिवार्य मूल तत्व क्या है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन
(C) नाइट्रोजन
(D) गन्धक
Show Answer
कार्बन
509. भारी जल एक प्रकार का है ?
(A) मन्दक
(B) ईंधन
(C) शीतलक
(D) अयस्क
Show Answer
मन्दक
510. खाना पकाने के तेल को किस प्रक्रिया द्वारा वनस्पति घी में परिवर्तित किया जा सकता है ?
(A) आसवन
(B) उपचयन
(C) हाइड्रोजनीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
हाइड्रोजनीकरण
511. सामान्य किस्म का कोयला है ?
(A) बिटुमिनस
(B) पीट
(C) लिग्नाइट
(D) कोयला
Show Answer
बिटुमिनस