General Knowledge Question-Answers of Science (Biology) in Hindi
जीव विज्ञान का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
601. रक्त का थक्का जमाने में किस विटामिन का योगदान होता है?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन सी
(D) विटामिन के
Show Answer
विटामिन के
602. कोशिका में राइबोसोम का क्या कार्य है?
(A) DNA का संश्लेषण
(B) RNA का संश्लेषण
(C) कार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण
(D) प्रोटीन का संश्लेषण
Show Answer
प्रोटीन का संश्लेषण
603. खाद्य श्रृंखला में सबसे ज्यादा संख्या किसकी होती है?
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) अपघटक
Show Answer
अपघटक
604. वे पौधे जो अत्यधिक नमक वाली मिट्टी में उत्पन्न होते हैं ,क्या कहलाते हैं?
(A) जीरोफाइटा
(B) मेसोफाइटा
(C) हैलोफाइटा
(D) थैलोफाइटा
Show Answer
हैलोफाइटा
605. प्लास्मोडियम फॉसिपरम , से मलेरिया होता हौ। वह किसमें पाया जाता है?
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) प्रोटोजोन
(D) कवक
Show Answer
प्रोटोजोन
606. सीड थेरेपी किसके उपचार के लिए प्रयोग की जाती है?
(A) एड्स
(B) ट्यूबरक्लोसिस
(C) कैंसर
(D) अस्थमा
Show Answer
कैंसर
607. मनुष्य के शरीर में कितनी सच पसलियाँ हैं?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16
Show Answer
14
608. लेगहीमोग्लोबिन किसमें पाया जाता है?
(A) गेंहूँ
(B) सोयाबीन
(C) आलू
(D) बैंगन
Show Answer
सोयाबीन
609. कौन सा मिलान सही नहीं है?
(A) विद्युतचुम्बकत्व – फैराडे
(B) विरासत का सिद्धांत – डार्विन
(C) जड़त्व के नियम – न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
विरासत का सिद्धांत – डार्विन
610. निम्नलिखित में कौन सा जीवाणु एंडोसिम्बायोटिक नाइट्रोजन फिक्सिंग एसोसिएशन बनाता है जो नाइट्रोजन फिक्सेशन में मदद करता है।
(A) क्लोस्ट्रीडियम
(B) राइजोबियम
(C) साल्मोनेला
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
राइजोबियम
611. ग्लाइकोजन शरीर के किस भाग में पाया जाता है?
(A) अग्नाशय
(B) यकृत
(C) आंत
(D) त्वचा
Show Answer
यकृत
612. हाइपोग्लाइसीमिया और हाइपरग्लेसेमिया नामक शब्द निम्न में से किससे संबंधित हैं?
(A) बॉडी फैट
(B) ब्लड शुगर
(C) कैंसर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
ब्लड शुगर
613. मकड़ी का जाला किससे बना हुआ होता है?
(A) कार्बोहाइड्रेट पॉलीमर्स
(B) प्रोटीन
(C) वसा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रोटीन
614. कौन सा कथन असत्य है?
(A) एक लीटर ठंडी हवा एक लीटर गर्म हवा से अधिक होगा।
(B) चमकादड़ अंधे होते हैं लेकिन वो विशेष ध्वनि वाले कानों एचोलोकातिओं की सहायता से उड़ सकते हैं।
(C) लीवर गलीकॉज़ेन के रूप में ग्लूकोज को एकत्र करता है।
(D) मवेशियों की पैर और मुंह रोग एक वायरल रोग है
Show Answer
चमकादड़ अंधे होते हैं लेकिन वो विशेष ध्वनि वाले कानों एचोलोकातिओं की सहायता से उड़ सकते हैं।
615. कौन सा संगठन लुप्त होती प्रजातियों के लिए रेड लिस्ट जारी करता है?
(A) वर्ल्ड वाइड फण्ड फ़ॉर नेचर
(B) इंटरनेशनल यूनियन फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर
(C) यूनाइटेड नेशंस एनवायरनमेंट प्रोग्राम
(D) वर्ल्ड कंजर्वेशन मॉनिटरिंग सेन्टर
Show Answer
इंटरनेशनल यूनियन फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर