General Knowledge Question-Answers of Science (Biology) in Hindi
जीव विज्ञान का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
691. अंडा देने वाला स्तनधारी है ?
(A) चूहा
(B) मेढ़क
(C) कंगारू
(D) प्लेटीपस
Show Answer
प्लेटीपस
692. मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को पालतू बनाया ?
(A) कुत्ता
(B) गाय
(C) बिल्ली
(D) बकरी
Show Answer
कुत्ता
693. लक्ष्य निर्धारण हेतु राडार तंत्र किसमें पाया जाता है ?
(A) चूहा
(B) खरगोश
(C) बिल्ली
(D) चमगादड़
Show Answer
चमगादड़
694. सबसे विशाल जीवित स्तनपायी है ?
(A) हाथी
(B) मनुष्य
(C) नीली ह्वेल
(D) ऊँट
Show Answer
नीली ह्वेल
695. ह्वेल के हृदय में कितने चैम्बर होते हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1
Show Answer
4
696. स्तनी के हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Show Answer
4
697. छात्रों की अभिव्यंजना शक्ति और शैली की जाँच के लिए आप कौन-सा उपाय अपनाएंगे ?
(A) उनसे प्रश्न करके उनका उत्तर लेंगे
(B) उनको वस्तुनिष्ठ प्रश्न गृह-कार्य के लिए देंगे
(C) उनको प्रश्न देकर उनका उत्तर लिखने को कहेंगे
(D) ये सभी
Show Answer
उनको प्रश्न देकर उनका उत्तर लिखने को कहेंगे
698. हर्बर्ट का मानना था कि छात्रों को पढ़ाने के लिए ?
(A) अज्ञात से ज्ञात की ओर चलना चाहिए
(B) ज्ञात से अज्ञात की ओर चलना चाहिए
(C) उपरोक्त दोनों विधियों का साथ-साथ प्रयोग किया जाना चाहिए
(D) उपरोक्त दोनों में से किसी भी विधि का सहारा लिया जा सकता है
Show Answer
ज्ञात से अज्ञात की ओर चलना चाहिए
699. ऐन्टीबॉडी का मुख्य कार्य किसके विरुद्ध होता है ?
(A) पोषक पदार्थों की कमी के
(B) संक्रमण के
(C) विपत्ति के
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
संक्रमण के
700. लाल रक्त कणिकाओं का श्मसान कहलाता है ?
(A) हृदय
(B) प्लीहा
(C) वृक्क
(D) अस्थि मज्जा
Show Answer
प्लीहा
701. उच्च उन्नतांश पर मानव शरीर में RBC ?
(A) का आकर बढ़ेगा
(B) की संख्या घटेगी
(C) का आकर घटेगा
(D) की संख्या बढ़ेगी
Show Answer
की संख्या बढ़ेगी
702. जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रुधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है, तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है ?
(A) RBC
(B) WBC
(C) जीवद्रव्य
(D) पट्टिकाणु
Show Answer
WBC
703. लाल रक्त कणिकाएँ किस नाम से जानी जाती है ?
(A) इरिथ्रोसाइट्स
(B) इयोसिनोफिल्स
(C) ल्यूकोसाइट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
इरिथ्रोसाइट्स
704. लाल रक्त कणिकाएँ कहाँ उतपन्न होते हैं ?
(A) तिल्ली
(B) अस्थि मज्जा
(C) यकृत
(D) वृक्क
Show Answer
अस्थि मज्जा
705. शरीर में लाल रक्त कणिकाएँ कितने दिनों तक जीवित रहती है ?
(A) 60
(B) 120
(C) 365
(D) 465
Show Answer
120