General Knowledge Question-Answers of Science (Biology) in Hindi
जीव विज्ञान का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
931. मानव शरीर में निम्नलिखित हार्मोनों में से कौन-सा रक्त कैल्सियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है ?
(A) ग्लूकैगॉन
(B) थायरॉक्सिन
(C) वृद्धिकर हार्मोन
(D) परावटु हार्मोन
Show Answer
परावटु हार्मोन
932. मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाचन एन्जाइम नहीं है ?
(A) ट्रिप्सिन
(B) पेप्सिन
(C) टॉयलिन
(D) गैस्ट्रीन
Show Answer
गैस्ट्रीन
933. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है ?
(A) बड़ी आँत
(B) अमाशय
(C) छोटी आँत
(D) पैन्क्रियास
Show Answer
छोटी आँत
934. मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं ?
(A) 4
(B) 12
(C) 20
(D) 28
Show Answer
20
935. मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है ?
(A) मेरुदण्ड
(B) भुजा
(C) रिब केज
(D) जाँघ
Show Answer
जाँघ
936. टीबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है ?
(A) भुजा
(B) मुँह
(C) टाँग
(D) खोपड़ी
Show Answer
टाँग
937. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी ?
(A) खोखली होती है
(B) कीलक होती है
(C) संरन्ध्री होती है
(D) ठोस होती है
Show Answer
खोखली होती है
938. निम्नलिखित में से कौन मानव के पैर की हड्डी नहीं है ?
(A) टीबिया
(B) फिबुला
(C) फीमर
(D) ह्यूमरस
Show Answer
ह्यूमरस
939. मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है ?
(A) फिबुला
(B) स्टेपीस
(C) फीमर
(D) टीबिया
Show Answer
फीमर
940. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है ?
(A) नाखून
(B) नाक
(C) स्टेपिस
(D) जबड़े
Show Answer
स्टेपिस
941. शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है ?
(A) जाँघ में
(B) गर्दन में
(C) भुजा में
(D) जबड़े में
Show Answer
जबड़े में
942. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं ?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16
Show Answer
12
943. मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती है ?
(A) 8
(B) 30
(C) 32
(D) 34
Show Answer
8
944. नवजात शिशुओं मे हड्डियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 200
(B) 206
(C) 208
(D) 216
Show Answer
208
945. मनुष्य में कुल कितनी हड्डियाँ होती है ?
(A) 212
(B) 206
(C) 202
(D) 200
Show Answer
206