General Knowledge Question-Answers of Science (Biology) in Hindi
जीव विज्ञान का सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर हिन्दी में
1127. मिरगी की औषधि किस लाइकेन से प्राप्त होती है ?
(A) रोसेल
(B) लेकोनेरा
(C) इन्डोकार्पन
(D) परमेलिया
Show Answer
परमेलिया
1128. जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में खाते हैं ?
(A) रोसेल
(B) इन्डोकार्पन
(C) परमेलिया
(D) ये सभी
Show Answer
इन्डोकार्पन
1129. खाली चट्टानों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है ?
(A) परमेलिया
(B) सेक्सटिलिस
(C) सेक्सीकोल्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
सेक्सीकोल्स
1130. निम्न में से किसमें क्लोरोफिल नहीं होता है ?
(A) कवक
(B) शैवाल
(C) ब्रायोफाइट्स
(D) टैरिडोफाइट्स
Show Answer
कवक
1131. गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते हैं ?
(A) साक्सीकोलस
(B) जूफिलस
(C) टरीकोलस
(D) कोप्रोफिलस
Show Answer
कोप्रोफिलस
1132. वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवक कहलाते हैं ?
(A) जूफिलस
(B) कोर्टीकोलस
(C) कोप्रोफिलस
(D) साक्सीकोलस
Show Answer
कोर्टीकोलस
1133. सभी कवक सदैव होते हैं ?
(A) मृतोपजीवी
(B) परजीवी
(C) विविधपोषी
(D) स्वपोषी
Show Answer
विविधपोषी
1134. कवकों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ?
(A) काइटिन व हेमीसेल्युलोज
(B) लिपिड्स
(C) प्रोटीन
(D) सेल्युलोज
Show Answer
काइटिन व हेमीसेल्युलोज
1135. वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत कवकों का अध्ययन किया जाता है, कहलाती है ?
(A) एग्रेस्टोलॉजी
(B) माइकोलॉजी
(C) फिनोलॉजी
(D) पोमोलॉजी
Show Answer
माइकोलॉजी
1136. अगर-अगर किससे प्राप्त होता है ?
(A) शैवाल
(B) जीवाणु
(C) मॉंस
(D) कवक
Show Answer
शैवाल
1137. लाल सागर का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
(A) माँस
(B) लाइकेन
(C) शैवाल
(D) जीवाणु
Show Answer
शैवाल
1138. केल्प प्राप्त होता है ?
(A) लाइकेंस से
(B) समुद्री शैवालों से
(C) जलीय शैवालों से
(D) शैवालों से
Show Answer
समुद्री शैवालों से
1139. शैवालों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ?
(A) क्यूटिन
(B) काइटिन
(C) सुबेरिन
(D) सेल्यूलोज
Show Answer
सेल्यूलोज
1140. जन्तुओं में होने वाली ‘ फूट एण्ड माउथ ‘ रोग किसके कारण उत्पन्न होती है ?
(A) विषाणु
(B) प्रोटोजोआ
(C) जीवाणु
(D) ये सभी
Show Answer
विषाणु
1141. आलू में मोजैक रोग का कारक तत्व है ?
(A) फफूंदी
(B) लाइकेन
(C) जीवाणु
(D) विषाणु
Show Answer
विषाणु